शिक्षा के साथ नैतिक व आत्मिक ज्ञान भी जरूरी

नॉर्थ वेस्टर्न जीइएल चर्च युवा संघ का 65वां वार्षिक बाइबल क्लास

By Prabhat Khabar News Desk | May 23, 2025 10:31 PM
feature

सिमडेगा. सदर प्रखंड के पिथरा में नॉर्थ वेस्टर्न जीइएल चर्च कोचेडेगा युवा संघ का 65वां वार्षिक बाइबल क्लास का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना व भजन-कीर्तन से हुई. बाइबल क्लास में पादरी सूरजमनी केरकेट्टा, पादरी फिलमोन तिग्गा, पादरी निलेश मिंज, पादरी जस्टिन एक्का, पादरी प्रेमचंद बाड़ा, पादरी गोविंदा महतो, पादरी ओलिवर मिंज, कंदीदत सारस लकड़ा व कंदीदत सारा अमेनिका लकड़ा ने युवाओं को आत्मिक शिक्षाएं दी. विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि बाइबल क्लास युवाओं को आध्यात्मिक रूप से सशक्त करने का एक प्रभावशाली माध्यम है. आज के समय में युवाओं को केवल शैक्षणिक नहीं, बल्कि नैतिक व आत्मिक शिक्षाओं की आवश्यकता है. इस आयोजन के माध्यम से समाज में प्रेम, एकता व सेवा की भावना को बढ़ावा मिलता है. उन्होंने युवाओं को एकजुट होकर समाज को आगे ले जाने की अपील की. कहा कि यह आयोजन कोचेडेगा क्षेत्र में एक मिसाल के रूप में देखी जा रही है. जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने कहा कि यह आयोजन आत्मिक उन्नति का मंच है. साथ ही यह एक ऐसा अवसर है, जहां युवा अपने विचारों, अनुभवों व विश्वास को साझा कर सकते हैं. हमारा समाज तभी आगे बढ़ेगा, जब हमारे युवा सही दिशा में आगे बढ़ें और अपनी जड़ों से जुड़े रहें. समारोह में पंसस प्रतिमा कुजूर, निर्मायाह खेस, महिला संघ विनिता खाखा, सुमन एक्का, प्रचारक बेलथर किंडो, पीयूष खेस, इरकान खेस, असीम कुजूर, मुकुट कुजूर, आशीष एक्का, निरोज लकड़ा, अगुस्तस एक्का उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में युवा संघ के अध्यक्ष एडिशन मिंज, उपाध्यक्ष बिंदुरानी खेस, सचिव निलेश एक्का, सहसचिव अनीता बरवा, कोषाध्यक्ष सोनू राजन कुजूर, संडे स्कूल प्रभारी अनुग्रहित कुजूर, सह प्रभारी सुशील बाड़ा आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version