हाथी ने दो घरों को किया क्षतिग्रस्त

हाथी ने दो घरों को किया क्षतिग्रस्त

By Prabhat Khabar News Desk | July 23, 2025 11:37 PM
feature

बानो. बानो प्रखंड के जमतई पीडीटोली में हाथी ने दो घरों को क्षतिग्रस्त कर घर में रखे अनाज को खा गये. घटना मंगलवार रात लगभग 12 बजे की है. लगभग एक दर्जन हाथी जनतई गांव पहुंच प्रकाश तोपनो व सर्वधन तोपनो के घर को क्षतिग्रस्त कर घर में रखे अनाज को खा गये. ग्रामीणों ने हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ घटना की जानकारी वन विभाग को दी. वन विभाग के रेंजर अभय कुमार व जिप सदस्य बिरजो कंडुलना ने ग्रामीणों के बीच हाथी को भगाने का सामग्री वितरित की. रेंजर ने कहा कि जंगली हाथी को न छेड़ें और घरों में हड़िया दारू आदि का निर्माण न करें.

पूर्व प्रमुख को सांप ने डंसा

बानो. पूर्व प्रमुख जॉर्ज महतो को मंगलवार की रात में सांप ने डंस लिया, जिससे वह गंभीर हो गये. सांप के डंसने के तुरंत बाद घरेलू उपचार करने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बानो लाया गया. इसके बाद स्थिति में सुधार हो गया. चिकित्सा प्रभारी मनोरंजन कुमार ने बताया कि समय पर इलाज होने के कारण स्वास्थ्य बेहतर है. जानकारी मिलने पर जिप सदस्य बिरजो कंडुलना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच और उनकी स्वास्थ्य के बारे जानकारी ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version