बानो. बानो प्रखंड के जमतई पीडीटोली में हाथी ने दो घरों को क्षतिग्रस्त कर घर में रखे अनाज को खा गये. घटना मंगलवार रात लगभग 12 बजे की है. लगभग एक दर्जन हाथी जनतई गांव पहुंच प्रकाश तोपनो व सर्वधन तोपनो के घर को क्षतिग्रस्त कर घर में रखे अनाज को खा गये. ग्रामीणों ने हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ घटना की जानकारी वन विभाग को दी. वन विभाग के रेंजर अभय कुमार व जिप सदस्य बिरजो कंडुलना ने ग्रामीणों के बीच हाथी को भगाने का सामग्री वितरित की. रेंजर ने कहा कि जंगली हाथी को न छेड़ें और घरों में हड़िया दारू आदि का निर्माण न करें.
संबंधित खबर
और खबरें