जलडेगा. जलडेगा क्षेत्र में हाथियों के आतंक से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है. हाथी ग्रामीणों के घरों को तोड़ अनाज को अपना निवाला बना रहे हैं. पिछले एक सप्ताह के अंदर चार हाथियों के झुंड ने टिनगिना, टंगिया, लमडेगा, सावनाजारा, केलुगा आदि गांवों में उत्पात मचाया है. इस दौरान टिनगिना में संजय नामक व्यक्ति के मक्का की खेती को नष्ट कर दिया. जलडेगा पंचायत क्षेत्र के सुशांति कंडुलना, जिमाय तोपनो, जीवन मसीह कंडुलना, रूसबो तोपनो आदि के घरों को क्षति पहुंचाते हुए घरों में रखे अनाज खा गये. मुखिया ने इसकी जानकारी मिलते पीड़ित लोगों से मिल नुकसान का आकलन करते हुए वन विभाग से मुआवजा देने की मांग की. वन विभाग कोलेबिरा के हेमंत कुमार ने बताया कि चार हाथियों में एक हाथी बिछुड़ गया है. जबकि तीन हाथी बानो क्षेत्र में प्रवेश कर गये हैं. इस पर वन विभाग नजर रख रही है तथा क्षेत्र के ग्रामीणों से सतर्क व सावधान रहने की अपील की गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें