हाथियों ने आधा दर्जन घरों को किया क्षतिग्रस्त

हाथियों ने आधा दर्जन घरों को किया क्षतिग्रस्त

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2025 9:43 PM
an image

जलडेगा. जलडेगा क्षेत्र में हाथियों के आतंक से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है. हाथी ग्रामीणों के घरों को तोड़ अनाज को अपना निवाला बना रहे हैं. पिछले एक सप्ताह के अंदर चार हाथियों के झुंड ने टिनगिना, टंगिया, लमडेगा, सावनाजारा, केलुगा आदि गांवों में उत्पात मचाया है. इस दौरान टिनगिना में संजय नामक व्यक्ति के मक्का की खेती को नष्ट कर दिया. जलडेगा पंचायत क्षेत्र के सुशांति कंडुलना, जिमाय तोपनो, जीवन मसीह कंडुलना, रूसबो तोपनो आदि के घरों को क्षति पहुंचाते हुए घरों में रखे अनाज खा गये. मुखिया ने इसकी जानकारी मिलते पीड़ित लोगों से मिल नुकसान का आकलन करते हुए वन विभाग से मुआवजा देने की मांग की. वन विभाग कोलेबिरा के हेमंत कुमार ने बताया कि चार हाथियों में एक हाथी बिछुड़ गया है. जबकि तीन हाथी बानो क्षेत्र में प्रवेश कर गये हैं. इस पर वन विभाग नजर रख रही है तथा क्षेत्र के ग्रामीणों से सतर्क व सावधान रहने की अपील की गयी है.

स्वास्थ्य व नेत्र जांच शिविर लगाया गया

सिमडेगा. जिला कार्यक्रम प्रबंधक शांति मार्डी के मार्गदर्शन में जेएसएलपीएस के तत्वावधान में सिमडेगा सदर अस्पताल जेएसएलपीएस कर्मियों समेत अन्य लोगों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य व नेत्र जांच शिविर लगाया गया. ग्रामीण नेत्र स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत साइट सेवर्स इंडिया के सहयोग से जांच शिविर लगाया गया. मौके पर विभिन्न प्रखंडों से आये जेएसएलपीएस कर्मी समेत 200 से अधिक लोगों की स्वास्थ्य व नेत्र जांच की गयी. चिकित्सा दल ने जांच कर सभी को पंजीकृत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version