बानो. प्रखंड की जमताई पंचायत के राजस्व ग्राम जोरपोंडा में गुरुवार रात लगभग 25 की संख्या में हाथियों का झुंड पहुंच गया. हाथियों ने खेत में लगी धान व सब्जी की फसलों रौंद कर नुकसान पहुंचाया. हाथियों के झुंड ने किसान चंद्रवाहन नायक, संजू नायक, गोकुल नायक, पूसवती देवी, विमल केरकेट्टा, जुनेल नायक, विनोद कोटवार और जीत वाहन कोटवार की फसल को नुकसान पहुंचाया है. किसान विमल केरकेट्टा ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा हाथियों को मशाल और टार्च के माध्यम से काफी मशक्कत के बाद खदेड़ा गया. हाथियों के आतंक से गांव वाले भयभीत हैं और रतजगा करने को मजबूर हो गये हैं. घटना की सूचना मिलते जिप सदस्य बिरजो कंडुलना और वन विभाग को दिया गया. सुबह जोरपोंडा के ग्रामीण वन विभाग पहुंचे और वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी से मिल कर उन्हें अपनी समस्या बतायी. रेंजर, वनपाल और वन कर्मियों ने ग्रामीणों को हाथी भगाने की सामग्री दी.
संबंधित खबर
और खबरें