Home झारखण्ड सिमडेगा रौतिया समाज के बच्चों को शिक्षित करने पर जोर

रौतिया समाज के बच्चों को शिक्षित करने पर जोर

0
रौतिया समाज के बच्चों को शिक्षित करने पर जोर

बानो. शिव मंदिर के प्रागंण के धर्मशाला में अखिल भारतीय रौतिया समाज विकास परिषद प्रखंड समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता रामप्रसाद सिंह ने की. बैठक में रौतिया समाज के जिलाध्यक्ष राजेश सिंह, रौतिया समाज बानो प्रखंड अध्यक्ष महेश सिंह व रौतिया समाज के राम प्रसाद सिंह के अध्यक्ष मौजूद थे. बैठक में ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा की गयी. बैठक में रौतिया समाज की सामाजिक गतिविधियों शिक्षा, संस्कार, सामाजिक रीति-रिवाज, समाज में हो रही बुराई, कुरीतियों पर गंभीरता से चर्चा की गयी. इसमें समाज के बुद्धिजीवी बुजुर्ग व युवाओं ने समाज के विकास के लिए सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के की बात कही. रौतिया समाज के बच्चों को समुचित शिक्षा संस्कार सामाजिक रीति-रिवाज देने पर विशेष चर्चा की गयी. समाज में हो रही कुरीतियों को समाप्त करने व रौतिया समाज के लड़के-लड़कियों से समाज की मान मर्यादा को बचाये रखने की अपील की गयी. बैठक में लोगों ने कहा कि हमारे समाज गलत रास्ते पर जा रहा हैं, जिसे सुधारने की जरूरत है. समाज में अपने माता पिता अपने परिवार के बच्चों को समुचित शिक्षा संस्कार दें. रौतिया समाज को एकजुट बनाये जाने पर विचार-विमर्श किया गया. समाज की अगली बैठक 13 जुलाई को होगी. मौके पर रौतिया समाज के रामप्रसाद सिंह, जिलाध्यक्ष राजेश सिंह, प्रखंड अध्यक्ष महेश सिंह, उमाशंकर सिंह, शिवशरण सिंह, लोदो सिंह, जनकू सिंह, महिला अध्यक्ष तारा देवी, नीलम देवी, रूपेश सिंह, प्रभु दयाल सिंह, नरेंद्र सिंह, बलराम सिंह, सुरेंद्र सिंह आदि शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version