Home झारखण्ड हजारीबाग स्वास्थ्यकर्मी के घर से जेवर व सामान चोरी

स्वास्थ्यकर्मी के घर से जेवर व सामान चोरी

0
स्वास्थ्यकर्मी के घर से जेवर व सामान चोरी

चौपारण. रामपुर के टोला महादेवटांड़ निवासी मनोज दिवाकर के घर में अज्ञात चोरों ने मुख्य गेट का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. घटना रविवार देर रात की है. मनोज दिवाकर स्वास्थ्यकर्मी के पद पर चौपारण में कार्यरत हैं. इस संबंध में मनोज ने थाना में लिखित आवेदन दिया है. सूचना के बाद पुलिस स्थल निरीक्षण कर छानबीन में जुट गयी है. आवेदन में कहा गया है कि घर के अंदर रखे अलमीरा का ताला तोड़कर लाखों रुपये के जेवर, बर्तन और इलेक्ट्रॉनिक्स सामान की चोरी की गयी है. सुबह लोग उठे, तो देखा कि मेन गेट का ताला टूटा हुआ है. वहीं घर के दूसरे कमरे का सारा सामान बिखरा पड़ा है.

बैहरी में निकाली गयी कलश शोभायात्रा

हजारीबाग. बैहरी हेठ टोला शिव मंदिर में सोमवार को कलश बैठाया गया. आचार्य रोशन पांडे ने पूजा-अर्चना की. इसके बागद कलश शोभायात्रा निकाली गयी. जो शिव मंदिर से डमर चौक, लालपुर चौक, बैहरी सखिया शिवांगना शिव मंदिर मेला परिसर बैहरी चानो होते हुए पुनः शिव मंदिर पहुंची. कलश शिव मंदिर में स्थापित करा कर नवरंग सेवा संघ की ओर से शरबत का वितरण किया गया. इसमें गांव के लोग शामिल हुए. शोभायात्रा में पूरन महतो, पोखन महतो, चंद्रिका महतो, डब्लू राणा, भारतीय एकता सेवा संघ के अध्यक्ष सीटी गोप, मंदिर कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार राणा, सचिव तिलक प्रसाद, कोषाध्यक्ष प्रमोद कुमार, रूपेश राणा, किशोर राणा, सहदेव महतो, राजेश कुमार पांडे सहित काफी-संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version