सिमडेगा. उपायुक्त अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में जिला कार्यक्रम प्रबंधक शांति मार्डी ने प्रोजेक्टर के माध्यम से पिछले वित्तीय वर्ष की प्रगति और इस वर्ष के लक्ष्यों की जानकारी दी. बैठक में स्वयं सहायता समूहों की स्थिति, वित्तीय समावेशन, कृषि व गैर कृषि आजीविका, डीडीयूजीकेवाइ, फूलो-झानो आशीर्वाद योजना, पलाश योजना आदि की समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने सभी बीपीएम को समूहों को सशक्त बनाने व बाजार उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. वित्तीय समावेशन के अंतर्गत फ्रॉड से बचाव के लिए बैंक सखी व बैंक कॉरेस्पोंडेंस के लिए जागरूकता कार्यशाला आयोजित करने के निर्देश दिया गया. उपायुक्त ने पशुधन योजना व कृषि आधारित योजनाओं में समूह की महिलाओं को शामिल करने पर बल दिया तथा आत्मा विभाग द्वारा प्रदत्त लाभों में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा. उन्होंने योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की जरूरत पर जोर दिया. बैठक में उपविकास आयुक्त संदीप कुमार दोराईबुरु, जिला व प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें