गर्मी को देख चापानलों की मरम्मत सुनिश्चित करें : उपायुक्त

जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | April 8, 2025 9:49 PM
an image

सिमडेगा. उपायुक्त अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक हुई. बैठक में पेयजल समस्या ग्रामीणों को न हो, इस पर चर्चा की गयी. बीडीओ व पेयजल विभाग के पदाधिकारी को लगातार समन्वय स्थापित करते हुए प्रखंड व पंचायत के चापानल एवं जलमीनार दुरुस्त कर संचालित अवस्था में रखने का निर्देश उपायुक्त ने दिया. साथ ही 15वें वित्त की राशि से लगाये गये चापानल और जलमीनार की मरम्मत शीघ्र करने की बात कही. पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल पदाधिकारी ने बताया कि पेयजल की समस्या से निबटने के लिए मरम्मत करने हेतु 10 टेक्निकल टीम का गठन किया गया है, जिसका मोबाइल नंबर के साथ दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशन कराया गया है. बैठक में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग अंतर्गत संचालित योजना स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने कहा कि सभी घरों में शौचालय की सुविधा हो इसे सुनिश्चित करें. बैठक में मनरेगा अंतर्गत एसएलडब्लयूएम से संबंधित प्रतिवेदन की समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने सभी योजनाओं को समय पर पूरा करने की बात कही. बैठक में उपविकास आयुक्त संदीप कुमार दोराईबुरु, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल पदाधिकारी मुकेश कुमार, सभी बीडीओ समेत पेयजल व स्वच्छता प्रमंडल के कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version