लक्ष्य के अनुरूप राजस्व संग्रहण सुनिश्चित करें

उपायुक्त अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में राजस्व संग्रहण से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया.

By DEEPAK | April 29, 2025 9:53 PM
an image

सिमडेगा. उपायुक्त अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में राजस्व संग्रहण से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 के तहत निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध अब तक किये गये राजस्व संग्रहण की विभागवार समीक्षा की गयी. इस दौरान उत्पाद, जिला परिवहन, मोटर यान, नीलाम पत्र, मत्स्य विभाग, राज्य कर आयुक्त गुमला -सह- सिमडेगा, नगर परिषद् , खनन विभाग, जिला खनन विभाग सहित भू-लगान, दाखिल-खारिज, सुमो मोटेशन, परिशोधन पोर्टल, भूमि-सीमांकन आदि की समीक्षा की गयी. सभी अंचलाधिकारियों को दाखिल-खारिज से संबंधित आवेदनों का ससमय निष्पादन करने का निर्देश दिया गया. उपायुक्त ने परिशोधन पोर्टल के तहत प्राप्त ज्यादा से ज्यादा मामले का निष्पादन सुनिश्चित करने की बात कही. अनुमंडल पदाधिकारी, एलआरडीसी सहित विभिन्न अंचलाधिकारी के न्यायालयों में लंबित मामले का भी समय से निष्पादन करने का निर्देश दिया गया. भूमि सीमांकन से संबंधित मामले का निष्पादन भी समय से करने का निर्देश दिया गया. राजस्व संग्रहण की समीक्षा के क्रम में कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद् को व्यक्तिगत होल्डिंग टैक्स एवं दुकान किराया मामले में नोटिस करते हुए राजस्व की वसूली करने की बात कही. बैठक में अपर समाहर्ता श्री ज्ञानेन्द्र, एलआरडीसी अरुणा कुमारी, खनन पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, नगर परिषद प्रशासक पदाधिकारी, उत्पाद अधीक्षक, मत्स्य पदाधिकारी सहित सभी अंचलाधिकारी, सभी सीआई, हल्का कर्मचारी एवं अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version