छात्रों को समय पर छात्रवृति का भुगतान सुनिश्चित करें : डीसी

आइटीडीए एवं कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की हुई समीक्षा

By Prabhat Khabar News Desk | May 13, 2025 10:14 PM
an image

सिमडेगा. उपायुक्त अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में आइटीडीए एवं कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में प्री मैट्रिक व पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, साइकिल वितरण योजना, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, सरना-मसना व कब्रिस्तान घेराबंदी, धूमकुड़िया निर्माण, तालाब एवं छात्रावास मरम्मत, मुख्यमंत्री पशुधन योजना समेत अन्य योजनाओं की समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने छात्रवृत्ति योजनाओं की प्रगति पर विशेष जोर दिया. प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना की समीक्षा के दौरान परियोजना निदेशक सह कल्याण पदाधिकारी सरोज तिर्की ने जानकारी दी कि अब तक कुल 74,529 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 74,019 आवेदनों का विद्यालय स्तर से सत्यापन पूरा कर लिया गया है. इनमें से 60,073 छात्रों को छात्रवृत्ति की राशि का भुगतान किया जा चुका है. उपायुक्त महोदय ने शेष छात्रों को समय पर भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना में 61,021 आवेदन संस्थानों ने स्वीकृत किये हैं, जिनमें से 21000 छात्रों को भुगतान कर दिया गया है. परियोजना निदेशक ने बताया कि शेष आवेदनों का भुगतान आवंटन प्राप्त होते शीघ्र कर दिया जायेगा. साइकिल वितरण योजना के संबंध में बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्राप्त साइकिलों का 99 प्रतिशत वितरण पूरा हो चुका है. इसके अलावा अतिरिक्त वित्तीय वर्ष 2024-25 में अब तक 3,907 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल वितरित की जा चुकी हैं. मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना की समीक्षा में उपायुक्त ने कहा कि योजना के माध्यम से अधिक से अधिक जरूरतमंदों को लाभ पहुंचाया जाना चाहिए. सरना-मसना व कब्रिस्तान घेराबंदी तथा धूमकुड़िया निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2022-23 की लंबित योजनाओं को हर हाल में इस माह के अंत तक पूरा करने का निर्देश दिया. घेराबंदी व निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष बल देते हुए उपायुक्त ने कहा कि कार्य की गुणवत्ता में किसी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को नियमित निरीक्षण करने व कार्यों की सतत निगरानी रखने की बात कही. उपायुक्त ने एजेंसीवार कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर योजनाओं को तय समय सीमा के अंदर पूरा करने के लिए दिशा-निर्देश दिये. बैठक में कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, कार्यपालक पदाधिकारी एनआरइपी, कार्यपालक अभियंता विशेष प्रमंडल समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version