सिमडेगा. नालसा व झालसा के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा चलाये जा रहे 90 दिवसीय राष्ट्रव्यापी मध्यस्थता अभियान के तहत प्रधान जिला जज राजीव कुमार सिन्हा की अदालत में चल रहे चेक बाउंस के एक मामले का निष्पादन अभियान को लेकर गठित विशेष मध्यस्थता शिविर केंद्र में कराया गया. अदालत में चल रहे क्रिमिनल अपील नंबर 42/2024 के मामले को दोनों पक्षों की सहमति से मध्यस्थता हेतु केंद्र में लाया गया. दोनों पक्षों को समझा बुझा कर आपसी रजामंदी से मामले का निष्पादन किया गया. बताया गया कि चेक राशि 1,43,500 रुपये में से 15000 रुपए मध्यस्थता के क्रम में परिवादी अजीत कुमार द्वारा भुगतान किया गया. शेष रकम एक लाख, 28 हजार, 500 रुपये 90 दिवसीय अभियान के समाप्त होने से पहले भुगतान करने की बात कही. मामला निष्पादित होने के बाद दोनों पक्ष गले मिल कर खुशी का इजहार किया. प्राधिकार की सचिव मरियम हेमरोम ने कहा कि यह अभियान एक अच्छा मौका है. संबंधित लोग मौके का फायदा उठाते हुए इस अभियान का लाभ उठा कर अपने अपने मामलों का निष्पादन करायें. अभियान सात अक्टूबर तक चलेगा.
संबंधित खबर
और खबरें