Home झारखण्ड सिमडेगा आम बागवानी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले किसान पुरस्कृत

आम बागवानी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले किसान पुरस्कृत

0
आम बागवानी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले किसान पुरस्कृत

जलडेगा. बांसजोर प्रखंड कार्यालय परिसर में आम महोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से बीडीओ एमानुएल जयबिरस लकड़ा, सीओ पंकज कुमार भगत, जिप सदस्य सह कांग्रेस सेवादल मुख्य संगठक सामरोम पॉल तोपनो, प्रमुख तारामनी सोरेंग, उपप्रमुख हर्षित एक्का उपस्थित थे. बीडीओ एमानुएल जयबिरस लकड़ा ने कहा कि बांसजोर प्रखंड में 100 एकड़ से भी अधिक जमीन में आम बागवानी योजना से पौधरोपण किया जा चुका है, जो आनेवाले समय में आर्थिक लाभ देगा. जिप सदस्य ने कहा कि पौधरोपण से पर्यावरण सुरक्षित रहता है. उन्होंने पौधरोपण के लिए ग्रामीणों को प्रोत्साहित किया. इस अवसर पर आम बागवानी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले किसानों को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम में बीपीओ, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, जनप्रतिनिधि व लाभुक मौजूद थे.

सर्पदंश से एक व्यक्ति की मौत

सिमडेगा. सदर अस्पताल में सर्पदंश से पबुड़ा नवाटोली निवासी एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार पबुड़ा नवाटोली निवासी लहरू सिंह को बीती रात उसके घर में ही एक जहरीले सांप ने डंस लिया था, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. परिजनों ने देर रात उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के क्रम उसकी मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version