फर्जी आर्मी अफसर बन शिक्षिका से शादी, ठगी के आरोप में युवक अरेस्ट
खुद को सेना का अधिकारी और केंद्रीय खुफिया एजेंसी (रॉ) का अफसर बताकर एक शिक्षिका से प्रेम संबंध और शादी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान अभिषेक मुखोपाध्याय (37) के रूप में हुई है,
By AMIT KUMAR | June 16, 2025 9:58 PM
दुर्गापुर.
खुद को सेना का अधिकारी और केंद्रीय खुफिया एजेंसी (रॉ) का अफसर बताकर एक शिक्षिका से प्रेम संबंध और शादी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान अभिषेक मुखोपाध्याय (37) के रूप में हुई है, जो कोलकाता के जादवपुर थाना अंतर्गत प्रिंस अनवर शाह रोड का निवासी है. सोमवार को उसे दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया.
मैट्रिमोनियल साइट से शुरू हुई थी साजिश
अभिषेक ने शिक्षिका के माता-पिता से भी मुलाकात की और शादी का प्रस्ताव रखा. हालांकि, माता-पिता को उसकी बातों और आचरण पर संदेह हुआ और उन्होंने शादी का विरोध किया. लेकिन शिक्षिका ने जिद में आकर उनके विरोध के बावजूद अभिषेक से रजिस्ट्री कर शादी कर ली.
शादी के बाद खुली पोल
शादी के बाद शिक्षिका को अभिषेक की सच्चाई का पता चला कि न तो वह सेना का अफसर है और न ही रॉ से उसका कोई लेना-देना. इसके बाद शिक्षिका अपने माता-पिता के साथ सिटी सेंटर फांड़ी पहुंची और थाने में शिकायत दर्ज करायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है