हाथी ने पांच घरों को तोड़ा, दीवार गिरने से बच्ची घायल

हाथी ने पांच घरों को तोड़ा, दीवार गिरने से बच्ची घायल

By Prabhat Khabar News Desk | May 29, 2025 10:10 PM
feature

बानो. बानो प्रखंड में हाथी का उत्पात एक बार फिर देखने को मिला है. बिंतुका पंचायत के जामुड़सोया गांव में रात के करीब 12 बजे अचानक हाथी पहुंच गया और श्याम सुंदर सिंह के घर को अपना निशाना बनाते हुए दीवार को गिरा दिया. घर का दीवार गिरने से सोयी पांच वर्षीय कौशल्या कुमारी घायल हो गयी. घटना की सूचना मिलने के बाद बिंतुका मुखिया पति सामुएल बूढ़ साथ में जेएमएम बानो प्रखंड उपाध्यक्ष तनवीर हुसैन मौके पर पहुंचे तथा पूरी घटनाक्रम की जानकारी तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया को दी. इसके बाद विधायक के निर्देश एंबुलेंस की सुविधा मुहैया करा कर घायल बच्ची को प्राथमिक उपचार के लिए बानो स्वास्थ्य उपकेंद्र भेजा गया. ग्रामीणों ने बताया कि एक हाथी ने शाम को छह बजे सबसे पहले गेरदा बिची टोंगरी में नीरू सिंह, विश्वनाथ सिंह और अकलू सिंह के घर को क्षतिग्रस्त किया तथा घर में रखे अनाज खा गया. वन कर्मी विवेक कुमार ने बताया कि वन विभाग के कर्मियों द्वारा घटनास्थल पर जाकर क्षति का आकलन कर लिया गया है. पीड़ित को मुआवजा देने की प्रक्रिया की जा रही है. इधर, बांकी आरसीएम स्कूल और रामजोल के समीप दिनदहाड़े हाथी सड़क पर आ गये, जिससे लोग भयभीत हो गये.

चार किलो गांजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

सिमडेगा. बांसजोर ओपी के खम्हनटांड़ चेकपोस्ट पर गुरुवार को चेकिंग के दौरान राउरकेला से सिमडेगा की ओर जा रही एक बस से एक व्यक्ति को चार किलो 176 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया. गुप्त सूचना के आधार पर रमणा बस में सवार एक व्यक्ति किरण साहू (25 वर्ष) सालगबहार जिला सुंदरगढ़ ओडिशा निवासी की तलाशी ली गयी. उसके पास से लगभग चार किलो 176 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया. उक्त मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version