पांच अंतरराज्यीय अपराधी गिरफ्तार, भेजे गये जेल

सिमडेगा पुलिस ने चर्च में हुई डकैती व पुरोहितों के साथ मारपीट मामले का किया उद्भेदन

By Prabhat Khabar News Desk | July 1, 2025 11:15 PM
an image

सिमडेगा. सिमडेगा पुलिस ने बोलबा थाना इलाके के शमशेर चर्च में पिछले दिनों हुई भीषण डकैती की घटना व पुरोहितों पर जानलेवा हमले के मामले में पांच अंतरराज्यीय अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इससे पूर्व इस घटना में तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. प्रेस काॅन्फ्रेंस में एसपी एम अर्शी ने बताया कि बीते आठ जून की रात को बोलबा थाना इलाके के शमशेर चर्च में डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसमें छह लाख की डकैती की गयी थी. साथ ही चर्च के तीन पुरोहितों को मारपीट कर घायल कर दिया गया था. उक्त मामले में पूर्व में अंतरराज्यीय अपराधी ऑडिल केरकेट्टा, रिंकू सोनी उर्फ मुसा व सुभाष नायक उर्फ राम भोला नाइक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. अपराधियों की निशानदेही पर छापेमारी अभियान चलाते हुए घटना में शामिल पांच अंतरराज्यीय अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के बाद सभी को मंगलवार को जेल भेज दिया गया. पकड़े गये अपराधियों में दिलीप बरवा (32 वर्ष), विकास केरकेट्टा (32 वर्ष), सुनील लखवा (45 वर्ष), अमित केरकेट्टा (26 वर्ष) सभी ओड़िशा निवासी और दीपक सिंह (23 वर्ष) झारखंड बोलबा निवासी शामिल हैं. पकड़े गये आरोपियों के पास से डकैती के 21 हजार रुपये बरामद किये गये हैं. एसपी ने बताया कि दिलीप बरवा के पास से नौ हजार, विकास केरकेट्टा के पास से पांच हजार, सुनील लखवा के पास से चार हजार, अमित केरकेट्टा के पास से तीन हजार रुपये बरामद किये गये. घटना में प्रयुक्त हैंड ग्लब्स, सभी के पास से मोबाइल समेत अन्य सामान बरामद किये गये. सभी को पूछताछ के बाद मंगलवार को जेल भेज दिया गया. घटना के उद्भेदन में शामिल पुलिस अधिकारी और जवानों की टीम को 20 हजार रुपये का इनाम दिया गया. छापामारी दल में पुलिस उपाध्यक्ष मुख्यालय रणवीर सिंह, इंस्पेक्टर दिनेश प्रजापति, इंस्पेक्टर भिखारी राम, पुअनि संतोष कुमार राय, वीरेंद्र मुर्मू, विनय कुमार पांडेय, मनोहर कुमार मठपती, सोनू पाठक, पंकज प्रमाणिक, सच्चिदानंद गुप्ता, विवेक कुमार, विकास कुमार समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version