बानो. कम्युनिटी पुलिसिंग मोर पुलिस मोय पुलिस के तहत बानो थाना क्षेत्र के साहूबेड़ा स्थित पंचायत भवन के सभागार में जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजितकिया गया. इसमें आमजनों की समस्याओं व शिकायतों को सुना गया. जन जागरूकता कार्यक्रम में बानो थाना के एएसआइ सतीश चंद्र महतो, साहूबेड़ा मुखिया सुसाना जड़िया, पंचायत सेवक लालदेव कुमार, झामुमो उपाध्यक्ष तुरतन गुड़िया, रियासत खान आदि उपस्थित थे. एएसआइ सतीश चंद्र महतो ने कहा कि यह कार्यक्रम ऐसे लोगों के लिए आयोजित है, जो किसी कारण से पुलिस तक नहीं पहुंच पाते हैं. उन्होंने कहा कि 112, 1930 पर डायल कर शिकायत कर सकते हैं. मौके पर ठगी, मानव तस्करी, डायन प्रथा, शक्ति एप आदि की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अनावश्यक फोन कॉल का जवाब न दें, किसी से भी ओटीपी वगैरह शेयर न करें, अवैध महुआ शराब का निर्माण बिल्कुल न करें, मानव तस्करी से बचे व सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें.
संबंधित खबर
और खबरें