बानो. प्रखंड के जीइएल पुरानी मंडली चर्च का स्थापना दिवस मनाया गया. इसमें तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया मुख्य रूप से उपस्थित थे. स्थापना दिवस पर विनती आराधना कार्यक्रम आयोजित किया गया. पेरिश काउंसिल चेयरमेन उबलन तोपनो, पादरी सीएस जड़िया ने विनती आराधना कार्यक्रम संपन्न कराया. विभिन्न मंडली द्वारा विधायक का स्वागत माला पहन कर किया गया. विधायक ने कहा कि पुरानी मंडली चर्च का इतिहास काफी पुराना है. हमें प्रभु के प्रति आस्था रखते हुए प्रभु यीशु पर विश्वास रखना चाहिए. प्रभु यीशु के जीवन का अनुसरण करते हुए उनके बताये मार्ग पर चलना चाहिए. मौके पर अमित बडिंग, जगदीश बागे, मो तनवीर हुसैन, जसलीना मानकी, गुड्डू आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें