कोलेबिरा में हथियार व जिंदा कारतूस के साथ चार अपराधी गिरफ्तार

पुलिस ने चारों की तलाशी ली, तो उनलोगों के पास से एक 9 एमएम का पिस्टल, आठ जिंदा कारतूस, चार मोबाइल व छह सौ रुपये बरामद हुए. विक्रम सिंह पर पालकोट, बानो, कोलेबिरा, सिमडेगा व कामडारा थाना में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं

By Sameer Oraon | March 18, 2023 2:06 AM
an image

कोलेबिरा पुलिस ने चार अपराधियों को हथियार व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. यह जानकारी देते हुए एसडीपीओ ए डोडराय ने बताया कि कोलेबिरा पुलिस गश्ती पर थी. इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि श्रीकोंडेकेरा अंबाटोली के समीप जंगल में चार व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में बैठे हैं. सूचना मिलते कोलेबिरा पुलिस उक्त स्थान पर पहुंची, तो चारों भागने लगे. पुलिस ने चारों को खदेड़ कर पकड़ लिया.

पकड़े गये लोगों में बानो प्रखंड के बुजगा थोलकोबेड़ा निवासी 23 वर्षीय विक्रम सिंह, सिसई थाना के कुचाई टोली निवासी 21 वर्षीय पवन उरांव, कोलेबिरा थाना के श्री कोंडेकेरा निवासी 27 वर्षीय कृष्णा साहू व पालकोट थाना के गांव सूरज कुमार केवट शामिल हैं. पुलिस ने चारों की तलाशी ली, तो उनलोगों के पास से एक 9 एमएम का पिस्टल, आठ जिंदा कारतूस, चार मोबाइल व छह सौ रुपये बरामद हुए.

पुलिस ने बताया कि विक्रम सिंह पर पालकोट, बानो, कोलेबिरा, सिमडेगा व कामडारा थाना में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं. पवन उरांव पर बोलबा व कृष्णा साहू व सूरज कुमार केवट पर पालकोट थाना में आपराधिक मामला दर्ज है. सभी अपराधियों को पुलिस ने जेल भेज दिया गया. छापामारी दल में थाना प्रभारी प्रभात कुमार, सब इंस्पेक्टर रामदेव रविदास, सब इंस्पेक्टर अरविंद कुमार, हवलदार भीम सिंह, आरक्षी राजेश्वर भगत, हवलदार सत्या कश्यप व आरक्षी बिरसा खरिया शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version