कोलेबिरा. कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ़ के आजीविका मिशन महिला संकुल ग्राम संगठन के खाते से बीते एक मई से आठ मई के बीच गुमला जिला मुख्यालय के विभिन्न बैंकों से साइबर अपराधियों ने लगभग 62 लाख रुपये की निकासी कर ली थी. इस मामले में आजीविका ग्राम संगठन के अध्यक्ष ब्रिजीत कंडुलना, सचिव सपना देवी व कोषाध्यक्ष रोहिनी देवी ने आवेदन देकर मामला दर्ज कराया था. इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार आरोपियों में कैफ अली (पिता- मो सगीर अंसारी, आजाद बस्ती पत्थरकुदवा रांची), कासिफ अहमद (पिता- अब्दुल कादिर, हिंदपीढ़ी रांची), शरद कुमार (पिता- रंजीत कुमार, बड़ोदरा गिरिडीह) और रोशन कुमार (पिता- राजेंद्र कुमार, मानसुंडी डोमचांच) शामिल हैं. सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर शुक्रवार को सिमडेगा जेल भेज दिया. पुलिस ने उनके पास से चार मोबाइल भी बरामद किये हैं. मोबाइल में रुपये लेन-देन के साक्ष्य मिले हैं. रुपये गुमला के विभिन्न बैंकों में चेक डाल कर निकासी की गयी थी. मालूम हो किया 13 मई को शाम पांच बजे के करीब मामले का खुलासा हुआ था. खाता संख्या 1677500 से रुपये निकासी की गयी थी. बैंक से कुल राशि कुल 61 लाख, 97 हजार, 300 रुपये की निकासी की गयी थी. पोस्टऑफिस से 99801 से 99825 सीरीज का चेक बुक गायब हो गया था. उक्त चेकबुक से ही राशि की निकासी की गयी थी. चेकबुक भी आजीविका संगठन को पोस्टऑफिस द्वारा नहीं दिया गया था.
संबंधित खबर
और खबरें