सिमडेगा, रविकांत साहू. सिमडेगा में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने हथियार के साथ चार पीएलएफआई सदस्य को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार किए गए अपराधकर्मियों के नाम विष्णु मांझी, आयुष टेटे, अनिल बाड़ा और दर्शन अग्रवाल बताया जा रहा है. इनके पास से 9 एमएम की देसी लोडेड पिस्टल एक, देसी लोडेड कट्टा एक, 9mm का दो जिंदा कारतूस, दो पीएलएफआई का पर्चा, एक स्मार्टफोन एवं 5 कीपैड मोबाइल, एक सफेद रंग का टीवीएस अपाचे बाइक, काला रंग का एक स्कूटी, बैग सहित अन्य सामान बरामद किए गए हैं.
संबंधित खबर
और खबरें