
सिमडेगा. झारखंड सरकार के श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण व कौशल विकास विभाग के दिशा-निर्देशन में जिला नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेंटर द्वारा एकदिवसीय रोजगार मेला लगाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ जिला नियोजन पदाधिकारी द्वारा किया गया. रोजगार मेले में कुल आठ निजी प्रतिष्ठानों के नियोजक शामिल हुए. इस अवसर पर 469 बेरोजगार युवक-युवतियों ने भाग लिया. इनमें से 84 प्रतिभागी विभिन्न पदों के लिए चयनित किए गये. जबकि 88 अभ्यर्थियों को प्रतीक्षा सूची में रखा गया. कार्यक्रम के दौरान जिला नियोजन पदाधिकारी द्वारा चार चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया. आयोजन को सफल बनाने में जिला नियोजनालय, जिला कौशल कार्यालय, महिला आइटीआइ व आइटीआइ सिमडेगा के कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही. कार्यक्रम के अंत में जिला नियोजन पदाधिकारी ने सभी नियोजकों, कर्मचारियों व प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन में सक्रिय भागीदारी की अपेक्षा जतायी.
जलमीनार व शौचालय निर्माण का किया गया शिलान्यास
बानो. प्रखंड की कोनसोदे पंचायत में स्थित जीइएल मवि कोनसोदे में गुरुवार को जिप सदस्य सह झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य बिरजो कंडुलना, कोनसोदे मुखिया सीता कुमारी, पूर्व मुखिया सुशील मुंडा, उप मुखिया सोमरा बडिंग, पंसस रेशमा बडिंग, वार्ड सदस्य गांगी बारला, सलोमी लुगून ने जलमीनार व शौचालय निर्माण कार्य का शिलान्यास शिलापट्ट के अनावरण व नारियल फोड़क र कर किया.जिप सदस्य बिरजो कंडुलना ने कहा कि आम जनमानस की समस्याओं का समाधान करना मेरी प्राथमिकता है. इसके लिए मैं सदैव तत्पर हूं. मौके पर सलोमी लुगून, जीइएल मवि के प्रधानाध्यापिका निशि बगरैला, सहायक शिक्षक आनंद मड़की, ज्योति आनंद केरकेट्टा, नीलम आइंद आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है