Bokaro News : पेट में प्लेसेंटा छोड़ने से महिला की किडनी हुई खराब, इलाज के दौरान रिम्स में मौत

Bokaro News : मामले को लेकर स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने जांच कमेटी के गठन का दिया निर्देश, एसएनएमएमसीएच के गायनी विभाग में करायी गयी थी महिला की डिलीवरी.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | June 26, 2025 11:59 PM
an image

धनबाद/कसमार, कसमार प्रखंड के कसमार (चट्टी) निवासी राजकुमार दत्ता उर्फ राजू दत्ता की पत्नी निशा देवी (उम्र 26) की मौत गुरुवार को इलाज के दौरान रिम्स में हो गयी. राजू दत्ता ने एसएनएमएमसीएच, धनबाद के गायनी विभाग के चिकित्सकों पर पत्नी के इलाज में लापरवाही बरतने और इससे मरीज की दोनों किडनी खराब होने का आरोप पूर्व में लगाया था. वहीं स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी से भी शिकायत की थी. राजू दत्ता ने बताया कि 27 मई को प्रसव पीड़ा शुरू होने पर उन्होंने अपनी पत्नी निशा देवी को एसएनएमएमसीएच के गायनी विभाग में भर्ती कराया था. 28 मई को ऑपरेशन से उनकी पत्नी ने बच्चे को जन्म दिया. इसके कुछ घंटे के बाद पत्नी का यूरिन पास होना बंद हो गया. 29 मई की सुबह उसकी स्थिति बिगड़ गयी और चिकित्सकों ने उसे रिम्स रेफर कर दिया. रिम्स में जांच में पता चला कि एसएनएमएमसीएच में डिलीवरी के समय ऑपरेशन के दौरान प्लेसेंटा पेट में ही छोड़ दिया गया है. कम यूरिन पास होने से पत्नी की दोनों किडनी प्रभावित हो गयी. बताया कि रिम्स के चिकित्सकों ने इसकी पुष्टि की है.

मंत्री ने दिया जांच कमेटी गठन का निर्देश

न्याय नहीं मिलने पर पति ने दी आत्मदाह की धमकी

घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version