सिमडेगा में PLFI के चार उग्रवादी गिरफ्तार, रेलवे कंस्ट्रक्शन साइट पर किया था आगजनी

सिमडेगा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने उग्रवादियों के नाम पर रेलवे कंस्ट्रक्शन साइट पर आगजनी करने वाले चार उग्रवादी को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2023 7:47 AM
feature

Simdega News: सिमडेगा के ओडगा ओपी इलाके में रेलवे स्टेशन के पास रेलवे दोहरी करण कार्य में लगे दो वाहनों को प्रतिबंधित पीएलएफआइ उग्रवादियों ने जला दिया गया था. इस संबंध में जलडेगा थाना में केस दर्ज किया गया था. एसडीपीओ डेविड ए डोडराय के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया. टीम ने छापामारी अभियान चला कर कांड में संलिप्त उग्रवादियों को 72 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों में बाना थाना क्षेत्र के चाटुओडा गढ़ाटोली का जागेश्वर सिंह उर्फ जागे व कानारोवा बरखेड़ा टोली निवासी दीपक टोपनो, महाबुर्जी थाना क्षेत्र के बेढ़ाईरी राजाटोली निवासी किशोर सुरीन और जलडेगा थाना क्षेत्र के रोबगा बिंगाटोली निवासी जोन सुरीन शामिल हैं.

बता दें कि 18-19 जनवरी को सिमडेगा के ओडगा ओपी इलाके में रेलवे स्टेशन के पास हमला किया था और वाहनों में आग लगा दी गई थी. इस घटना को अंजाम देने वाले 4 उग्रवादियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस ने बताया कि इस मामले में 7 उग्रवादी शामिल थे. इसके साथ ही तीन बाइक भी बरामद किया गया है.

Also Read: Naxal News: सिमडेगा में PLFI ने 2 वाहनों को किया आग के हवाले, छोड़ा पर्चा, इलाके में दहशत

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version