Home झारखण्ड सिमडेगा बानो में तीन आरोपियों के खिलाफ गैंग रेप का मामला दर्ज

बानो में तीन आरोपियों के खिलाफ गैंग रेप का मामला दर्ज

0
बानो में तीन आरोपियों के खिलाफ गैंग रेप का मामला दर्ज

बानो. नाबालिग के साथ हुए गैंग रेप की घटना को लेकर थाना में मामला दर्ज किया गया. 19 मई की देर शाम तीन युवकों ने बानो बस स्टैंड से एक नाबालिग लड़की को जबरन उठाकर चंदनटोली सिम्हातु ले गये. वहां बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता डर से घटना की जानकारी किसी को नहीं दी. लेकिन अंदर ही अंदर वह घुट रही थी. अपने ऊपर हुए हैयवानियत को नहीं छुपा सकी. परिवार के लोगो को घटना की जानकारी दी. 15 जून को परिवार वाले लड़की को लेकर थाना पहुंचे. नाबालिग लड़की के बयान पर मामला दर्ज किया गया. मामला दर्ज होने के बाद तीनों आरोपियों गिरफ्तारी के लिये पुलिस छापामारी अभियान चला रही है. थाना प्रभारी सोनू कुमार ने बताया कि एक भी दुष्कर्मियों को बक्शा नहीं जायेगा. लड़की का मेडिकल जांच के बाद परिवार वालो को सौंप दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version