नीले रंग की कार छोड़कर जंगल में भागे तस्कर
टीम ने तलाशी अभियान चलाया. इसी क्रम में पुलिस की दबिश के कारण गांजा तस्कर नीले रंग की कार को गड़गड़ झरिया पुल के पास छोड़कर जंगल में भाग गये. पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है. कार के अंदर से 126 किलो 400 ग्राम गांजा बरामद किया गया. गांजा 78 पैकेट में पैक किये गये थे.
कार पर लगा था अभियंता भारत सरकार उपक्रम का बोर्ड
एसपी ने समाहरणालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों को बताया कि जब्त गांजे की कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रुपए है. पुलिस तीनों गांजा तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. एसपी ने बताया कि जिस गाड़ी से गांजा की तस्करी की जा रही थी, उस गाड़ी में अभियंता भारत सरकार का उपक्रम का बोर्ड भी लगा था.
झारखंड की ताजा खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
गांजा तस्करी मामले में हर पहलू की हो रही है जांच – एसपी
एसपी मो अर्शी ने बताया कि गांजा तस्करी के मामले में गहन छानबीन की जा रही है. गांजा तस्करी से जुड़े हर पहलू की जांच की जायेगी. कहां से गाजा आता है और कहां-कहां जाता है, इसकी गहन जांच कर तस्करी के मामले का पर्दाफाश किया जायेगा.
गाड़ी के अंदर मिले कई नंबर प्लेट – एसपी
उन्होंने कहा कि गाड़ी के अंदर से कई नंबर प्लेट भी बरामद हुए हैं. तस्कर नंबर प्लेट बदल-बदल कर तस्करी की घटना को अंजाम देने में लगे थे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसडीपीओ बैजू उरांव, मुख्यालय डीएसपी रणवीर सिंह भी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें
झारखंड का वो गांव, जहां से अंग्रेजों ने भगवान बिरसा मुंडा को किया गिरफ्तार
बिरसा मुंडा ने आदिवासियों के लिए देखे थे ये 5 सपने, आज भी हैं अधूरे
Jharkhand Weather Alert: 24 घंटे में बढ़ेगा तापमान, इन 8 जिलों में गरज के साथ वज्रपात की आशंका
इंदौर में ‘स्टॉक मार्केट’ चलाने वाले 3 लोगों को बोकारो पुलिस ने किया गिरफ्तार