अनुशासन के साथ बेहतर शिक्षा प्राप्त करें : उपायुक्त

अनुशासन के साथ बेहतर शिक्षा प्राप्त करें : उपायुक्त

By Prabhat Khabar News Desk | August 1, 2025 9:40 PM
an image

एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-26 का उदघाटन सिमडेगा. बांसजोर प्रखंड के कुलामारा स्थित एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-26 का उदघाटन किया गया. यह विद्यालय जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार एवं झारखंड सरकार के कल्याण विभाग द्वारा संचालित है. मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त कंचन सिंह व पुलिस अधीक्षक एम अर्शी उपस्थित थे. अतिथियों ने दीप जला कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. परियोजना निदेशक आइटीडीए सरोज तिर्की ने अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय की महत्ता व उद्देश्यों पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि यह विद्यालय जनजातीय समुदाय के बच्चों को बेहतर व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर उन्हें प्रतिस्पर्धात्मक युग के लिए तैयार करेगा. उपायुक्त ने कहा कि एकलव्य विद्यालय जनजातीय बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का सशक्त माध्यम है. उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वह मेहनत और अनुशासन को अपना जीवन मंत्र बनाएं और शिक्षा को आत्म विकास का साधन समझकर आगे बढ़ें. उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि यह विद्यालय उनके जीवन की नयी शुरुआत है और यहां से वह अनुशासन, परिश्रम और समर्पण के बल पर सफलता के नये आयाम स्थापित कर सकते हैं. उपायुक्त ने कहा कि विद्यालय न केवल बच्चों की शैक्षणिक उन्नति के लिए है, बल्कि उनके सर्वांगीण विकास का केंद्र बनेगा. उन्होंने विद्यार्थियों से अपेक्षा की पढ़ाई के साथ-साथ चरित्र निर्माण पर भी विशेष ध्यान दें. उपायुक्त ने बच्चों से कहा कि यह आप सभी बच्चों का प्रथम बैच है. अनुशासन के साथ बेहतर शिक्षा प्राप्त कर देश का नाम रोशन करें. पुलिस अधीक्षक एम अर्शी ने बच्चों को मेहनत और लगन के साथ शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि अनुशासन और समर्पण ही जीवन में सफलता की कुंजी हैं. उपायुक्त व एसपी ने बच्चों के साथ विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया. बताया गया कि सत्र 2025-26 में वर्ग छह से वर्ग आठ में 160 बालक-बालिकाओं का नामांकन कराया गया है. मौके पर बीडीओ बांसजोर इमानुएल जयविरस लकड़ा, सीओ बांसजोर पंकज कुमार भगत, सांसद प्रतिनिधि अमित डुंगडुंग, जिप सदस्य बांसजोर सामरोम पॉल टोपनो समेत अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version