सिमडेगा. कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय बानो में ताइक्वांडो संघ द्वारा ताइक्वांडो प्रशिक्षण सह प्रमोशन बेल्ट परीक्षा का आयोजन किया गया. इसमें ताइक्वांडो के विभिन्न प्रकार के पैतरों के गुर सिखाये गये. जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव सह मुख्य प्रशिक्षक जुनास डांग ने ताइक्वांडो के गुर सिखाये. जुनास डांग ने सभी प्रतिभागियों को बताया कि आज के बढ़ते अपराध को देखते हुए पढ़ाई के साथ आत्मरक्षा प्रशिक्षण लेना जरूरी हैं, ताकि शरीर स्वस्थ रहे व मानसिक संतुलन बना रहे. साथ ही आत्मविश्वास के साथ आप आत्मरक्षा कर सकें. ग्रीन वन बेल्ट के लिए शिल्पा कुमारी, सरस्वती कुमारी, सपना कुमारी, पूजा कुमारी, विनिता कुमारी, वीणा कुमारी को प्रमोशन दिया गया. राष्ट्रीय रेफरी अजय सिंह ने पुम्से प्रशिक्षण देते हुए बताया की पुम्से ताइक्वांडो की आत्मा है. इसमें सभी तरह के आत्मरक्षा के गुर छिपे हैं. विद्यालय के वार्डेन सह शिक्षिका कमला बड़ाइक ने सभी प्रतिभागियों को पढ़ाई के साथ ताइक्वांडो सीखने के लिए प्रेरित किया. प्रशिक्षण को सफल बनाने में विद्यालय के शारीरिक शिक्षिका अनास्तासिया मिंज, सहायक शिक्षिका अनुराधा कुमारी प्रसाद, ताइक्वांडो प्रशिक्षिका दीक्षित कुमारी, जिला ताइक्वांडो संघ के प्रशिक्षिका पदमावती कुमारी का महत्वपूर्ण सहयोग रहा.
संबंधित खबर
और खबरें