Home झारखण्ड सिमडेगा 101 स्थानों पर पौधरोपण करेगा गो ग्रीन फाउंडेशन

101 स्थानों पर पौधरोपण करेगा गो ग्रीन फाउंडेशन

0
101 स्थानों पर पौधरोपण करेगा गो ग्रीन फाउंडेशन

सिमडेगा. जयप्रकाश उद्यान के बगल में गो ग्रीन फाउंडेशन की बैठक नरेश कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में आने वाले दिनों में अधिक से अधिक पौधरोपण एवं पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने की योजना बनायी गयी. बैठक में उपस्थित सदस्यों ने निर्णय लिया कि पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगों को गो ग्रीन फाउंडेशन द्वारा सम्मानित किया जायेगा. वहीं इस वर्ष शहरी क्षेत्र में 101 जगह पर पौधारोपण करने का निर्णय लिया गया. बताया गया कि सभी 101 जगह पर स्थानीय लोगों की उपस्थिति सुनिश्चित करते हुए पौधारोपण किया जायेगा. साथ ही उपस्थित लोगों को पर्यावरण की रक्षा को लेकर शपथ दिलायी जायेगी. बैठक में गो ग्रीन फाउंडेशन के विनीत मित्तल, राजेंद्र प्रसाद, चिंटू जैन, शंकर राम,प्रदीप मित्तल, अविनाश भगत ,संजय कुमार, विकास राम, सूरज महतो, विराट शर्मा, विनायक अग्रवाल, पंकज केसरी, धर्मवीर सिंह, राजेश केसरी, प्रदीप सिंह, संदीप ठाकुर ,सचिन कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version