परबत्ता. भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत झंझरा का 47 वां शाखा सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कॉमरेड सत्यनारायण मंडल व संगीता देवी की अध्यक्षता में झंडोत्तोलन कर कार्यक्रम संपन्न कराया गया. सम्मेलन सत्र का उद्घाटन करते हुए अंचल मंत्री कैलाश पासवान ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान सर्वसम्मति से कामरेड ज्योतिष दास को शाखा मंत्री एवं जंगाली मंडल और अमित कुमार को सहायक शाखा मंत्री निर्वाचित किया गया. उपस्थित सदस्यों ने दोनों नव निर्वाचित सदस्यों को बधाई देते हुए कहा की इन दोनों को जिम्मेदारी सौंपे जाने से पार्टी के सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने एवं पार्टी को और अधिक मजबूत बनाने में मदद मिलेगी. कामरेड चतुरी मंडल ने समापन भाषण दिया. मौके पर दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे.
संबंधित खबर
और खबरें