बानो. कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ़ हनुमान मंदिर परिसर में बैठक हुई. इसमें विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, हनुमान युवा मंच के लोग व ग्रामीण शामिल हुए. बैठक में पहलगाम में पाकिस्तान समर्थक आतंकवादियों द्वारा निर्दोष पर्यटकों की हत्या की घटना की निंदा की गयी. बैठक में घटना की भर्त्सना करते हुए कहा गया कि इस तरह की घटना कायरतापूर्ण घटना है, जो किसी हालत में बर्दाश्त नहीं की जायेगी. सरकार इस पर कड़ा एक्शन लेकर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे. शुक्रवार को लचरागढ़ बाजार, दुकानें प्रतिष्ठान, आवश्यक सेवाओं को छोड़ कर बंद रखने का निर्णय लिया गया. शुक्रवार को शाम में कैंडल आक्रोश जुलूस व श्रद्धांजलि सभा शाम रखने का निर्णय लिया गया. मौके पर नंदकिशोर अग्रवाल, अजय साव, अंकित अग्रवाल विनय अग्रवाल, अंकित साहू, विजय अग्रवाल, राम अवतार अग्रवाल, दीपू जैन, राजेश अग्रवाल, पवन अग्रवाल, संजय दुबे मौजूद थे. इधर शुक्रवार को पहलगाम घटना के विरोध में कोलेबिरा मुख्यालय में भी दूकानें बंद रखने का निर्णय लिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें