बानो. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बानो के तत्वाधान में विभिन्न रोगों के प्रति लोगों के बीच जागरूकता लाने के लिए जागरूकता रैली निकाली गयी. जागरूकता रैली सामुदायिक स्वास्थय केंद्र से शुरू की गयी. रैली में शामिल लोग बिरसा चौक पहुंचे, जहां लोगों को विभिन्न रोगों से बचाव के बारे जानकारी दी गयी. लोगों को बरसात में होनेवाले रोग के प्रति सतर्कता बरतने को कहा गया. इस अवसर एसएस प्लस टू उवि के छात्रों ने साइकिल जागरूकता रैली निकाली. सिविल सर्जन डॉ रामदेव पासवान ने कहा कि सर्पदंश के बाद झाड़-फूंक के चक्कर में न फंसे. मरीज को अस्पताल लेकर जायें. कहा कि सर्पदंश की दवा स्वास्थ्य केंद्र में निःशुल्क दी जाती है. मौके पर चिकित्सा प्रभारी डॉ मनोरंजन कुमार, डॉ जावेद, सुरेंद्र उरांव, सीएचओ रंभ्वाती कुमारी, एएसआइ अजित कुमार, प्रदीप सिंह व स्वस्थ कर्मी उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें