सिमडेगा. उपायुक्त अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में जनता दरबार लगाया गया. इसमें जिले के सुदूरवर्ती व शहरी क्षेत्रों से आये ग्रामीण शामिल हुए. जनता दरबार में लोगों ने अपनी-अपनी शिकायतें रखीं. कई ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने की मांग की, जबकि कुछ ने बैंक खातों से पैसे निकासी पर लगी रोक को हटाने का अनुरोध किया. इसके अलावा एक अहम मामला 11000 वोल्ट की बिजली तारों के मकानों के ऊपर से गुजरने से संबंधित था. ग्रामीणों ने इस तार को हटवाने की मांग की. उपायुक्त ने सभी मामलों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि प्रत्येक शिकायत का समयबद्ध व निष्पक्ष समाधान सुनिश्चित किया जाये. उन्होंने कहा कि जनता दरबार प्रशासन व जनता के बीच विश्वास का पुल है, जिसे और प्रभावी बनाना उनकी प्राथमिकता है. मौके पर परियोजना निदेशक आइटीडीए सरोज तिर्की उपस्थित थीं.
संबंधित खबर
और खबरें