सिमडेगा. उपायुक्त कंचन सिंह ने जनता दरबार लगा कर जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों से आये ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं. ग्रामीणों ने पेयजल की समस्या, खतियान दिलाने, खनन पट्टों की शिकायत समेत अन्य सामाजिक व प्रशासनिक मुद्दों को उठाया. जनता दरबार के दौरान महिला ने बताया कि उनके गांव में वर्षों से पेयजल की समुचित व्यवस्था नहीं है, जिससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. कुछ ग्रामीणों ने खनन पट्टे के कारण हो रहे पर्यावरणीय नुकसान व विस्थापन की समस्या को सामने रखते हुए पट्टा रद्द करने की मांग की. उपायुक्त कंचन सिंह ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुन संबंधित विभागों को शीघ्र कार्रवाई हेतु निर्देशित किया. उन्होंने आश्वासन दिया कि हर समस्या का निष्पादन समयबद्ध रूप से किया जायेगा और जनता को बेहतर प्रशासनिक सुविधा उपलब्ध करायी जायेंगी.
संबंधित खबर
और खबरें