Hemant Soren Gift: हेमंत सोरेन सरकार के इस गिफ्ट के लिए ब्लॉक और बैंक का चक्कर काट रहीं महिलाएं, अधिकारी ने बतायी ये वजह

Hemant Soren Gift: सिमडेगा जिले के कोलेबिरा की महिलाएं मंईयां सम्मान योजना की राशि के लिए ब्लॉक और बैंक का चक्कर काट रही हैं. वे हेमंत सोरेन गिफ्ट (मंईयां सम्मान राशि) नहीं मिलने से परेशान हैं.

By Guru Swarup Mishra | January 24, 2025 4:42 PM
an image

Hemant Soren Gift: कोलेबिरा (सिमडेगा), रथिंद्र गुप्ता-सिमडेगा जिले के कोलेबिरा प्रखंड के विभिन्न गांवों की महिलाएं मंईयां सम्मान योजना का लाभ लेने के लिए ब्लॉक (प्रखंड कार्यालय) और बैंक का चक्कर काट रही हैं. पैसे नहीं आने से वे परेशान हैं. बैंककर्मी उन्हें ब्लॉक जाकर पता करने की बात कह रहे हैं. जब महिलाएं प्रखंड कार्यालय जाती हैं, तो यहां कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिल पाता. महिलाएं कह रही हैं कि बैंक और ब्लॉक का चक्कर लगा-लगाकर वे परेशान हो चुकी हैं. इसके बाद भी उन्हें हेमंत सोरेन सरकार का ये गिफ्ट (मंईयां सम्मान राशि) नहीं मिल पा रहा है. कोलेबिरा के समाज कल्याण कार्यालय के प्रभारी आशीष कुमार ने कहा कि प्रज्ञा केंद्रों द्वारा आवेदन करते वक्त बैंक अकाउंट या आईएफएससी कोड में गलती की गयी है. इस कारण कई महिलाओं को पैसे नहीं मिल रहे हैं.

समाज कल्याण कार्यालय से संपर्क के बाद भी कोई जवाब नहीं-लाभुक


टूटीकेल पंचायत की गंजू टोली की महिला देवंती कुमारी ने बताया कि उन्होंने मंईयां सम्मान योजना के लिए फॉर्म भरा था. गांव की कई महिलाओं को इस योजना का लाभ मिल रहा है, लेकिन उन्हें इसका लाभ नहीं मिला है. जब उन्होंने अपने बैंक जाकर खाता की जांच करायीं तो बैंककर्मियों ने पैसे नहीं आने की बात कही. इस संबंध में प्रखंड कार्यालय जाकर पता करने को कहा गया. समाज कल्याण कार्यालय के प्रभारी से संपर्क किया गया तो प्रभारी ने उन्हें कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला.

बैंक और ब्लॉक का चक्कर काटकर हो गयी हैं परेशान


कमला कुमारी ने भी प्रखंड कार्यालय जाकर पैसे नहीं आने की शिकायत की तो प्रखंड कार्यालय से कोई जवाब नहीं मिला. उन्होंने बताया कि चार दिनों से वह प्रखंड कार्यालय का चक्कर काट रही हैं, लेकिन उन्हें सही जवाब नहीं मिल रहा है. रायबेड़ा निवासी नीलम सुरीन ने बताया कि उन्हें भी इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा है, जबकि उन्होंने फॉर्म भरा था. प्रखंड कार्यालय एवं बैंक का चक्कर काट-काट कर परेशान हैं. कमला देवी एवं अघरमा की जमील बीबी ने भी मंईयां सम्मान योजना का फॉर्म भरा था, लेकिन उनका भी पैसा नहीं आया है.

क्या बोले समाज कल्याण कार्यालय प्रभारी?


कोलेबिरा के समाज कल्याण कार्यालय के प्रभारी आशीष कुमार से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि प्रखंड के विभिन्न गांवों की महिलाएं इस संबंध में जानकारी लेने के लिए कार्यालय पहुंच रही हैं, लेकिन वेबसाइट अपडेट होने के कारण पिछले 15-20 दिनों से वेबसाइट बंद है. इस कारण उन्हें जानकारी नहीं दी जा पा रही है. इस योजना का फॉर्म विभिन्न प्रज्ञा केंद्रों से महिलाओं द्वारा भरा गया है. फॉर्म भरने के समय प्रज्ञा केंद्र ऑपरेटर द्वारा बैंक अकाउंट या आईएफएससी कोड भरने में गलती की गयी होगी, इस कारण कई महिलाओं के अकाउंट में पैसा नहीं आया है.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Politics: ”हेमंत सोरेन खा गये युवाओं के 2 लाख 7 हजार की सरकारी नौकरी”, झारखंड BJP ने साधा निशाना

संबंधित खबर और खबरें

यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version