सिमडेगा. जिले के कई हॉकी खिलाड़ियों को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में खेलने का अवसर प्राप्त हो रहा है. अब हॉकी सिमडेगा ने ऑल इंडिया स्तर पर आयोजित हॉकी प्रतियोगिताओं में जिले की टीम को खेलने का अवसर दे रहा है, जिससे सभी खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर सेट और अनुभवी टीमों से खेलने का अनुभव मिल सके. हॉकी सिमडेगा की दो पुरुष टीम पिछले वर्ष दानापुर बिहार में आयोजित ऑल इंडिया हॉकी प्रतियोगिता में भाग लेने के का अवसर दिया था, जिसमें जिले की टीम विजेता बनी थी. अब उसी तरह महिला टीम को भी 5 से 12 अप्रैल तक बिलासपुर छत्तीसगढ़ में हॉकी इंडिया के बैनर तले नव भारत ऑल इंडिया महिला हॉकी प्रतियोगिता 2025 में भाग लेने के लिए 20 सदस्यीय सिमडेगा जिला महिला हॉकी टीम को अवसर दिया गया है. हॉकी सिमडेगा के अध्यक्ष मनोज कोनबेगी, पंख्रासियुस टोप्पो, कोच तारिणी कुमारी जिला टीम को बिलासपुर में जीत की शुभकामना देकर विदा किया.
संबंधित खबर
और खबरें