
सिमडेगा/ठेठइटांगर. सिमडेगा में हरि बोल के जयकारा के साथ मौसीबाड़ी पहुंचे भगवान जगन्नाथ महाप्रभु. जिला मुख्यालय समेत आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में रथ यात्रा धूमधाम से निकाली गयी. जिले के विभिन्न ठाकुरबाड़ी में सुबह से ही दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. मौके पर जिले के रामरेखाधाम, टुकूपानी, गरजा, कुलूकेरा, बीरू, तामड़ा, जोकबहार में रथयात्रा निकाली गयी. टुकूपानी ठाकुरबाड़ी में प्रात: पूजन के बाद मंदिर का पट्ट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिया गया. वहीं विधिवत पूजा के साथ भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा की पुरोहित व यजमान के द्वारा रथ का परिक्रमा कराने के बाद रथ विराजमान किया गया. भोग निवेश के बाद वहां उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया. भंडारा में काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने उपस्थित होकर महाप्रसाद ग्रहण किया. रथयात्रा दोपहर के बाद ठाकुरबाड़ी टुकूपानी से मौसीबाड़ी श्रीरामजानकी मंदिर सिमडेगा के लिए निकाली गयी. रथ यात्रा के दौरान खैरनटोली, भट्ठीटोली, नीचे बाजार से लेकर रामजानकी मंदिर तक जगह-जगह श्रद्धालुओं द्वारा दर्शन-पूजन किया गया. श्रद्धालुओं में भगवान के रथ को खींचने का उत्साह चरम पर रहा. हरि बोल के जयकारे के साथ श्रद्धालु भगवान के रथ को खींचते हुए मौसीबाड़ी ले जा रहे थे. मौसीबाड़ी श्रीराम-जानकी मंदिर में रथ के पहुंचते ही भक्तों ने हरि बोल के नारों से जगन्नाथ महाप्रभु, बड़े भाई बलभद्र और माता सुभद्रा का स्वागत किया. यहां पर नौ दिनों तक विशेष पूजा-अर्चना की जायेगी. इसके बाद घुरती रथयात्रा के दिन महाप्रभु ठाकुरबाड़ी लौटेंगे. पुरोहित की भूमिका सतीश पाठक ने निभायी. रथ यात्रा के दौरान सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किये गये थे. पुलिस पदाधिकारी व जवान रथयात्रा के दौरान साथ-साथ चल रहे थे. इसके अलावा यातायात व्यवस्था को भी पुलिस जवान संभालते नजर आये. मौके पर एसडीपीओ बैजू उरांव, प्रभारी एसडीओ प्रभात रंजन ज्ञानी, नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी समीर बोदरा, सीओ सिमडेगा मो इमतियाज अहमद, थाना प्रभारी रोहित कुमार रजक व पुलिस जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है