जलडेगा. बांसजोर ओपी के सिहरजोर शासनटोली में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है. पति ने पत्नी की हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की. मृतका की पहचान सुशीला कंडुलना के रूप में की गयी. पति राकेश कंडुलना को पत्नी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया. जांच में यह बात सामने आयी कि राकेश ने घरेलू विवाद के चलते अपनी पत्नी सुशीला की बेरहमी से पिटाई की थी, जिससे उसका एक हाथ टूट गया था. इसके बाद उसने पत्नी की हत्या कर उसे फांसी पर लटका दिया, ताकि मामला आत्महत्या जैसा प्रतीत हो. हालांकि पुलिस को घटनास्थल पर मिले साक्ष्य और मृतका के शरीर पर चोट के निशानों से मामला संदिग्ध लगा. ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि राकेश अक्सर अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. इधर, आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें