प्रकृति सुरक्षित रहेगी, तो हमलोग खुशहाल रहेंगे : विधायक

बानो में हर्षोल्लास से मनाया गया सरहुल पर्व

By Prabhat Khabar News Desk | April 2, 2025 10:04 PM
an image

बानो. बानो में सरहुल पर्व धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया. बानो प्रखंड के विभिन्न सरना स्थलों पर पाहन पुजार ने सरहुल पर्व के अवसर पर विधि-विधान से पूजा कर गांव में सुख-समृद्धि की कामना की. आदिवासी एकता मंच व विभिन्न आदिवासी संगठन के बैनर तले सरहुल की शोभायात्रा निकाली गयी. शोभा यात्रा स्टेशन रोड स्थित सरना स्थल से शुरू की गयी. शोभायात्रा में शामिल लोग बिरसा चौक पर भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद मुख्य चौक होते हुए डाक बंगला पहुंचे, जहां शोभायात्रा सभा में तब्दील हो गयी. मुख्य अतिथि के रूप में तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया व विशिष्ट अतिथि के रूप में जिप सदस्य बिरजो कंडुलना, प्रमुख सुधीर डांग, पुलिस निरीक्षक रामनुज वर्मा, सीओ रवि भूषण प्रसाद व थाना प्रभारी विकास कुमार उपस्थित थे. विधायक ने कहा कि सरहुल का पर्व प्रकृति व धरती माता के शृंगार के साथ आस्था व सम्मान को जीवंत करता है. कहा कि सरहुल प्रकृति का पर्व है. सरहुल से हमारी जीवन आस्था जुड़ी है. हम सभी प्रकृति के पूजक हैं. हमें प्रकृति के संरक्षण के प्रति आगे आना चाहिए. कहा कि प्रकृति जितनी सुरक्षित रहेगी, हम उतना ही खुशहाल रहेंगे. जिप सदस्य बिरजो कंडुलना ने कहा कि सरहुल प्रकृति का पर्व है. हमें प्रकृति को बचाना है. प्रमुख ने कहा कि जंगल में आग लग रही है. प्रकृति व पर्यावरण दोनों प्रभावित हो रहे हैं. जंगल में आग लगाने से लोगों को रोकना चाहिए. मौके पर नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छोटकेतुंगा महादेव टोली, बुरुहोंजोर नीचे टोली, केवेटांग, जराकेल पहानटोली, बानो पाहनटोली, जराकेल सबाटोली, सिजांग बगीचाटोली, प्रोजेक्ट स्कूल, चिरूबेड़ा, बुरुहोंजोर ऊपरटोली की नृत्य मंडलियों शामिल हुईं. मौके पर जगदीश बागे, एसआइ जितेंद्र कुमार वर्मा, एएसआइ सत्यनारायण सिंह, तनु हुसैन, अमित बडिंग, मुखिया कृपा हेमरोम, मुखिया अनिल लुगून, आलोक बरला, अमुस कंडुलना अरमान तोपनो, सीता कुमारी, सोमवारी कैथवार, मनीर खान, शमशेर अंसारी, अनिल बागे, नौशाद आलम, विकास कंडुलना, ग्लेडसन लुगुन, एंबुलेन तोपनो, सियुस जड़िया, विल्कन बगरैला, अनुप मिंज, सुधीर लुगून, आनंद मसीह तोपनो, जगदीश बागे उपस्थित थे. संचालन जगदीश बागे ने किया. स्वागत भाषण आदिवासी एकता मंच के अध्यक्ष विलकन बगरैला व धन्यवाद ज्ञापन सचिव अनूप मिंज ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version