जनता के सहयोग से दुरुस्त की जायेंगी विधि-व्यवस्था : मो अर्शी

जिले में नये एसपी मो अर्शी ने ने दिया योगदान

By Prabhat Khabar News Desk | May 28, 2025 10:03 PM
feature

सिमडेगा. जिले में नये एसपी के रूप में मो अर्शी ने बुधवार को समाहरणालय एसपी कार्यालय में प्रभार ग्रहण किया. निवर्तमान एसपी सौरभ ने नये एसपी मो अर्शी को प्रभार सौंपा. इस दौरान मो अर्शी को समाहरणालय एसपी कार्यालय परिसर में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. मो अर्शी ने परेड का निरीक्षण किया. मो अर्शी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि नक्सलवाद को नियंत्रण में रखने और विधि-व्यवस्था को दुरुस्त करने में जनता के सहयोग की अपेक्षा है. जिले में पदभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए एसपी मो अर्शी ने कहा कि यहां आकर उन्हें काफी हर्ष का अनुभव हो रहा है. विधि-व्यवस्था यहां पर पहले से अच्छा काम किया गया है. नक्सलियों पर लगाम लगा है. कांडों के गहन अनुसंधान की आवश्यकता है. जैसे-जैसे समय बीतेगा सभी कांडों का उद्भेदन करने का प्रयास किया जायेगा. जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने और अपराध को नियंत्रण रखने में जनता का सहयोग अपेक्षित है. जनता की जन आकांक्षाओं पर खरा उतरने का पूरा प्रयास सिमडेगा पुलिस करेगी.

जिले के लोगों से प्यार व सहयोग मिला : सौरभ

निवर्तमान एसपी सौरभ ने कहा कि जिले के लोग बहुत अच्छे है. उनके कार्यकाल में जनता व मीडिया समेत उनके सहकर्मियों का अच्छा सहयोग मिला. कई मामलों का खुलासा नहीं हुआ, जिसका उन्हें मलाल है. वहीं कई अपेक्षित कार्य किये जा सकते थे, जो नहीं हो सका. पूरे कार्यकाल में सहयोग देने के लिए जिले की जनता मीडिया व सह कर्मियों को धन्यवाद देते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version