आपसी समन्वय बना कर कार्य करें अधिकारी : उपायुक्त

जिला समन्वय समिति की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | May 6, 2025 10:07 PM
an image

सिमडेगा. उपायुक्त अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक हुई. इसमें डीडीसी संदीप कुमार दोराईबुरु, परियोजना निदेशक आइटीडीए सरोज तिर्की, अपर समाहर्ता श्री ज्ञानेंद्र, सिविल सर्जन डॉ रामदेव पासवान, पंचायती राज पदाधिकारी दयानंद कार्जी, एलआरडीसी अरुणा कुमारी, अनुमंडल पदाधिकारी प्रभात रंजन ज्ञानी, जिला परिवहन पदाधिकारी संजय बखला समेत सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी बीडीओ, सभी सीओ उपस्थित थे. बैठक में उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों को आपसी समन्वय बना कर योजनाओं का क्रियान्वयन करने की बात कही. साथ ही लंबित योजनाओं को समय पर पूरा करने को कहा. बैठक में समाज कल्याण विभाग, आइटीडीए, ग्रामीण विकास विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, ग्रामीण कार्य विभाग, भवन निर्माण, जलपथ, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि मत्स्य एवं पशुपालन समेत खेल विभाग से संबंधित योजनाओं की समीक्षा की गयी तथा योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं पर चर्चा की गयी. प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ पहुंचाने के लिए गर्भवती महिलाओं की डाटा एंट्री सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. सभी सीडीपीओ को बैकलॉग डाटा की इंट्री सुनिश्चित करने को कहा गया. आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण में भूमि विवाद से संबंधित मामले का निष्पादन के लिए अंचल अधिकारी के साथ संबंध स्थापित कर मामले का निबटारा करने का निर्देश उपायुक्त ने दिया. आइटीडीए विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा के क्रम में धूमकुड़िया, कब्रिस्तान घेराबंदी व सरना घेराबंदी में लाभुक समिति का गठन कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के लिए बीडीओ को आवश्यक निर्देश दिये गये. प्रखंड स्तर पर फिटिंग साइकिल का वितरण सुनिश्चित करने की बात कही गयी. ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत संचालित अबुआ आवास योजना की कार्य प्रगति की समीक्षा की गयी. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि लाभुकों को द्वितीय व तृतीय किस्त की राशि समय पर प्रदान की जाये. मनरेगा कर्मियों के पीएफ संबंधी प्रावधानों के तहत सभी कर्मियों का इपीएफ खाता खोलने के लिए प्रखंड विकास अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. मानव दिवस सृजन को निर्धारित लक्ष्य का अनुरूप पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. महिला मनरेगा मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने की बात उपायुक्त ने कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version