सिमडेगा. ठेठईटांगर प्रखंड की घुटबहार पंचायत के चुंदाटोली में विधायक प्रतिनिधि व कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों के नया ट्रांसफाॅर्मर का उद्घाटन किया. विधायक प्रतिनिधि मोहम्मद कारू ने बताया कि कई माह से चुंदाटोली में ट्रांसफाॅर्मर खराब था. खराब ट्रांसफार्मर को बदलने के लिए ग्रामीणों ने विभाग को आवेदन दिया था. परंतु विभाग की ओर से कोई पहल नहीं की गयी. इसके बाद विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी के प्रयास से गांव में ट्रांसफाॅर्मर उपलब्ध कराया गया. विधायक प्रतिनिधि जॉनसन डांग ने कहा कि ट्रांसफॉर्मर मिलने से लोगों की परेशानियां दूर होगी. मौके पर प्रखंड उपाध्यक्ष बीरबल बड़ाइक, पंचायत उपाध्यक्ष रोयान समद, सुभाष बडिंग, सुजीत लुगून, कुंवर हदसा, एस लुगून, मशलन सुरीन, वीरेन लुगून, दिलीप जोजो, जोलेन कंडुलना, मनोज लुगून, अंतोनी लुगून, मिखाइल लुगून, उज्वल लुगून, प्रतिमा लुगून आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें

