By Prabhat Khabar News Desk | May 16, 2025 9:49 PM
सिमडेगा. प्रधान जिला जज एवं सत्र न्यायाधीश राजीव कुमार सिन्हा, उपायुक्त अजय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री सौरभ की उपस्थिति में न्यायिक पदाधिकारियों के आवासीय परिसर में नवनिर्मित नये बैरक का उद्घाटन किया गया. मौके पर अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी भी मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अतिथियों ने बैरक निर्माण को न्यायिक व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया. यह बैरक न्यायिक पदाधिकारियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है.
चार दुकानदारों से वसूला गया जुर्माना
आठ बाइक चालकों का कटा चालान
बानो. सीओ रवि भूषण प्रसाद व थाना प्रभारी सोनू कुमार के नेतृत्व में थाना गेट के निकट वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान दो पहिया वाहनों के कागजात, हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन के कागजात आदि की जांच की गयी. सीओ व थाना प्रभारी ने कहा कि बिना हेलमेट बाइक चलाना जीवन के साथ खिलवाड़ है. कहा कि वाहन जांच अभियान लोगों की सुरक्षा को लेकर चलाया जा रहा है. मौके पर बिना हेलमेट के बाइक चलाते हुए पकड़े जाने पर आठ बाइक चालकों का चालान काटा गया. सीओ व थाना प्रभारी ने लोगों से नशे में व बिना हेलमेट के बाइक नहीं चलाने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .