कुरडेग. कुरडेग प्रखंड के झिरकामुंडा में युवा कैंपस का उद्घाटन किया गया. उदघाटन मुख्य अतिथि बीडीओ नैमन कुजूर, बीस सूत्री उपाध्यक्ष मनोज जायसवाल, जिप उपाध्यक्ष सोनी पैंकरा, सीओ किरण डांग ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर अतिथि ने कहा यूथ हब न केवल युवाओं को आगे बढ़ाने का माध्यम बनेगा, बल्कि यह समाज को नयी दिशा देने का कार्य भी करेगा. ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को इससे लाभ होगा. मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. मौके पर बीपीओ जया रश्मि, टीआरआइएफ के रूपक, रुस्तम, प्रशांत जोनकों, नीतू सिंह, बलबीर कुमार, सुरेखा, कामेश्वरी, नीलम, निशि मिंज, संध्या यादव, नसीमा, अरविंद एक्का उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें