भारत का संविधान हमारे लोकतंत्र की आत्मा : डॉ सीरिबेला

संविधान बचाओ अभियान के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित

By Prabhat Khabar News Desk | May 28, 2025 10:07 PM
feature

सिमडेगा. नगर भवन में बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी ने संविधान बचाओ अभियान के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डेविड तिर्की व व संचालन जिप सदस्य जोसिमा खाखा व बिपिन पंकज मिंज ने किया. मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव एवं प्रदेश सह प्रभारी डॉ सीरिबेला प्रसाद उपस्थित थे. उनके साथ कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बंधु तिर्की, सांसद कालीचरण मुंडा, सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा, कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोनगाड़ी, जिला पर्यवेक्षक रमा खलखो उपस्थित थी. मौके डॉ सीरिबेला प्रसाद ने कहा कि भारत का संविधान हमारे लोकतंत्र की आत्मा है. आज जब लोकतंत्र पर खतरा मंडरा रहा है, तब हमें एकजुट होकर इसे बचाने का संकल्प लेना होगा. कांग्रेस पार्टी हमेशा से संविधान की रक्षक रही है और आगे भी रहेगी. झारखंड की माटी में जन्मे आदिवासी समुदायों ने हमेशा न्याय और हक की लड़ाई लड़ी है. आज भी वही भावना हमें प्रेरित करती है. कार्यक्रम में शामिल लोगों ने संविधान की प्रस्तावना पढ़ कर इसकी रक्षा करने का संकल्प लिया. इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत जिलाध्यक्ष डेविड तिर्की ने किया. धन्यवाद ज्ञापन मनोज जायसवाल ने किया. मौके पर महिला कार्यकारी अध्यक्ष सीमा सीता एक्का, जिला कांग्रेस कमेटी के सभी पदधारी, महिला, युवा एवं प्रखंड कमेटी के पदधारी, सभी विंग के कार्यकर्ता व पदधारी उपस्थित थे.

संविधान हमारी पहचान: बंधु तिर्की

कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा कि आज का दिन सिर्फ सभा करने का नहीं, बल्कि संविधान की रक्षा के लिए जनजागरण फैलाने का है. संविधान सिर्फ एक किताब नहीं, यह हमारी पहचान, हमारा हक और हमारा भविष्य है. भाजपा सरकार इसे कमजोर करने की साजिश कर रही है.

संविधान की रक्षा करना हमारी जिम्मेदारी : कालीचरण मुंडा

जनता को गुमराह कर रही है भाजपा : भूषण बाड़ा

सिमडेगा से लेकर दिल्ली तक आवाज उठायेंगे : विक्सल कोंगाड़ी

खतरे में है भारत का संविधान : रमा खलखो

जिला पर्यवेक्षक रमा खलखो ने कहा कि महिलाओं, आदिवासियों, दलितों व पिछड़ों के अधिकार इस संविधान में सुरक्षित है. अगर हम चुप रहे, तो इतिहास हमें माफ नहीं करेगा. हमें हर गली, हर टोले में जाकर यह संदेश देना है कि संविधान खतरे में है, जिसे इसे बचाने के लिए सभी को आगे आना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version