Home झारखण्ड सिमडेगा शौचालय निर्माण कार्य का किया निरीक्षण

शौचालय निर्माण कार्य का किया निरीक्षण

0
शौचालय निर्माण कार्य का किया निरीक्षण

जलडेगा. एसएस प्लस टू उवि बांसजोर में शौचालय का निर्माण मनरेगा के तहत किया जा रहा है, जिसका जिप सदस्य सह कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष सामरोम पॉल तोपनो ने मंगलवार को निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि दूसरी पंचायत के मजदूर आकर कार्य कर रहे हैं. निर्माण कार्य एक वेंडर द्वारा किया जा रहा है. उन्होंने कार्य में लगे मजदूरों से बातचीत की. जिप सदस्य सामरोम पॉल तोपनो से ने कहा कि मनरेगा कार्य में नियमों को ताक पर रखा जा रहा है. बांसजोर निवासी जॉब कार्डधारी से काम न करा कर दूसरी पंचायत के मजदूरों से काम कराया जा रहा है.

गृहरक्षकों ने बढ़ा वेतन दिलाने की मांग

सिमडेगा. अंचल कार्यालयों में प्रतिनियुक्त गृहरक्षकों ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला सचिव मो शफीक खान को ज्ञापन सौंप कर बढ़ा हुआ वेतन दिलाने की मांग की है. गृहरक्षकों का कहना है कि राज्य के सभी जिलों में गृहरक्षकों को बढ़ा हुआ वेतन मिलना शुरू हो गया है. किंतु सिमडेगा के गृहरक्षक इससे वंचित हैं. सिमडेगा के गृह रक्षकों को नौ माह से बढ़ा हुआ वेतन नहीं मिला है, जबकि वेतन बढ़ोतरी अगस्त 2024 में ही की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version