सिमडेगा. उपायुक्त अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री सारथी योजना समेत श्रम, कौशल एवं नियोजन विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में उपायुक्त ने जिले में प्रवासी मजदूरों के निबंधन की स्थिति की जानकारी ली. श्रम अधीक्षक पुनीत मिंज ने बताया कि अब तक लगभग 13 हजार से अधिक प्रवासी मजदूरों का पोर्टल पर निबंधन किया जा चुका है. निबंधन के दौरान जिन प्रवासी मजदूरों की प्रविष्टियां तकनीकी कारणों से अस्वीकृत हुई हैं, उन्हें समय पर संबंधित एजेंसी से पोर्टल से हटाने का निर्देश दिया गया. उपायुक्त ने श्रमिकों को विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए उनके व्यापक प्रचार-प्रसार पर जोर दिया. जिला नियोजन पदाधिकारी सुश्री आशा मैक्सिमा लकड़ा ने बताया कि जिले में चार हजार से अधिक छात्र-छात्राएं नियोजन पोर्टल पर निबंधित हैं. जब भी जिले में रोजगार मेले या भर्ती कैंप का आयोजन किया जाता है, सभी निबंधित युवाओं को इमेल और ट्विटर के माध्यम से सूचना दी जाती है.
संबंधित खबर
और खबरें