बाल बंदियों की शिक्षा और पुनर्वास पर ध्यान देने का निर्देश

झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति अनुभा रावत चौधरी ने शनिवार को सिमडेगा पहुंची.

By DEEPAK | April 26, 2025 11:03 PM
an image

सिमडेगा. झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति अनुभा रावत चौधरी ने शनिवार को सिमडेगा पहुंची. परिसदन भवन में उनका स्वागत प्रधान जिला जज राजीव कुमार सिन्हा, उपायुक्त अजय कुमार सिंह, एसपी सौरभ कुमार सहित अन्य न्यायिक पदाधिकारियों व प्रशासनिक पदाधिकारियों ने किया. इस दौरान न्यायमूर्ति ने सर्वप्रथम न्यायालय परिसर में बने उद्यान सह ओपन जिम का उद्घाटन किया. उन्होंने उद्यान में लगाए फलदार वृक्ष का निरीक्षण भी किया. इसके बाद उन्होंने बाल सुधार गृह का निरीक्षण किए. इस दौरान उन्होंने वहां की विधि व्यवस्था का जायजा लिया. बाल संप्रेक्षण गृह में कार्यरत पदाधिकारी एवं कर्मियों संग बैठक कर आवश्यक निर्देश दिये. न्यायमूर्ति ने सभी कर्मी को बच्चों को अनुशासन में रखने की बात कही. हाल में ही बाल सुधार गृह में एक बच्चे की मौत मामले में विस्तार से जानकारी ली. उन्होंने बाल सुधार गृह के बच्चों के मानसिक और बौद्धिक विकास को बेहरत बनाने का निर्देश दिया. उन्होंने बाल सुधार गृह के बच्चों के रहने, खाने, खेलने और पढ़ने की सुविधाओं का जायजा लेते हुए कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि बाल सुधार गृह में हुए मामले की जांच चल रही है. फिर से ऐसी घटना की पुनरावृति न हो इसको लेकर उन्होंने कई निर्देश दिए हैं. इसके बाद उन्होंने मंडलाकार का निरीक्षण किया. कारा अधीक्षक अजय कुमार एवं प्रभारी जेलर मो यूसुफ आलम ने बुके देकर न्यायमूर्ति का स्वागत किया. उन्होंने सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से वहां की वस्तु स्थिति से अवगत हुए. उन्होंने जेल की सुरक्षा सहित बंदियों को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लेते हुए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए. उन्होंने ने मंडल कारा में किचन, पुरुष वार्ड, महिला वार्ड, अस्पताल वार्ड, पुस्तकालय आदि का जायजा लिया. उन्होंने अस्पताल वार्ड निरीक्षण के क्रम कैदियों को मिलने वाली चिकित्सीय सुविधाओं की जानकारी ली. महिला अस्पताल वार्ड भी बनाने का निर्देश दिया. महिला वार्ड में न्यायमूर्ति ने महिला कैदियों से उनकी केस से जुड़े मामले की स्थिति की जानकारी ली. रसोईघर का निरीक्षण कर कैदियों को मिलने वाली भोजन की गुणवत्ता का जायजा लिया. न्यायमूर्ति ने पौधरोपण किया न्यायमूर्ति ने कोर्ट परिसर एवं कारा मंडल परिसर में पौधरोपण भी किया.मौके पर प्रधान जिला जज राजीव कुमार सिन्हा, उपायुक्त अजय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक सौरभ, कारा अधीक्षक अजय कुमार, एडीजे नरंजन सिंह, डालसा सचिव मरियम हेमरोम, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी सुभाष बाड़ा, प्रखंड विकास पदाधिकारी समीर रेनियर खालखो, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण अमृत मिंज,अंचलाधिकारी मो इम्तियाज आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version