सिमडेगा. वीर शहीद थॉमस सोरेंग अंतरराज्यीय फुटबॉल टूर्नामेंट की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. टूर्नामेंट के आयोजक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि इस बार इस टूर्नामेंट में चार राज्यों से कुल 18 टीमें भाग लेंगी. उन्होंने कहा कि 27 जुलाई को उद्घाटन मैच अपराह्न 3.30 बजे खेला जायेगा. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक एम अर्शी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में उप विकास आयुक्त दीपांकर चौधरी ,अंचल अधिकारी मो इम्तियाज अहमद, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिमडेगा, थाना प्रभारी सिमडेगा उपस्थित रहेंगे. टूर्नामेंट में बाहर से अंपायर भाग लेंगे. मंगलवार को आयोजक राजेश कुमार सिंह सहित समिति के अन्य पदाधिकारियों ने मैदान का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने प्रतियोगिता की तैयारी में लगे सदस्यों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये.
संबंधित खबर
और खबरें