कोलेबिरा. थाना क्षेत्र के लचरागढ़ आजीविका महिला संकुल ग्राम संगठन के खाते से अवैध तरीके से की गयी 61,97,300 रुपये की निकासी के मामले की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. आजीविका ग्राम संगठन के अध्यक्ष ब्रिजीत कंडुलना, सचिव सपना देवी व कोषाध्यक्ष रोहिनी देवी ने कोलेबिरा थाना में संयुक्त रूप से आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है. अध्यक्ष ब्रिजीत कंडुलना ने कहा आजीविका महिला संकुल संगठन का दो खाता बैंक ऑफ इंडिया शाखा लचरागढ़ में है, जिसमे एक खाते में 43,19,800 रुपये व दूसरे खाते में 16,77,500 रुपये निकासी की गयी है, जिसकी कुल राशि 61,97,300 रुपये है. अज्ञात लोगों द्वारा एक मई से आठ मई तक इंडियन बैंक गुमला शाखा से गलत तरीके से निकासी चेक के माध्यम से की गयी. इसकी जानकारी 13 मई को पांच बजे हुई. उन्होंने कहा कुछ दिन पूर्व उनके द्वारा चार चेक बुक मंगाया गया था. लचरागढ़ पोस्ट ऑफिस से संगठन को चार की जगह तीन चेक बुक मिले. 99801 से 99825 सीरीज का चेक बुक संगठन को नहीं मिला. उक्त चेक बुक से ही राशि की अवैध तरीके से निकासी की गयी है. घटना की जानकारी मिलने पर सीडीपीओ बैजू उरांव, बानो सर्किल इंस्पेक्टर रामानुज शुक्रवार को आजीविका संगठन लचरागढ़ पहुंचे. संगठन के सदस्यों से निकासी के संबंध में पूछताछ की. पुलिस व साइबर एक्सपर्ट मामले की छानबीन में जुट गये हैं.
संबंधित खबर
और खबरें