LockDown : कैसा रहा सिमडेगा में बंद का दूसरा दिन

लोगों ने लॉक डाउन के दूसरे दिन लॉक डाउन का पूरी तरह से पालन करते नजर आए. सुबह में भी लोग दूध एवं अखबार के लिए लोग घरों से निकले वह भी समान दूरी बनाते हुए.

By PankajKumar Pathak | March 26, 2020 9:37 PM
an image

सिमडेगा : प्रधानमंत्री द्वारा आहूत 21 दिन के भारत लॉक डाउन के दूसरे दिन सिमडेगा में व्यापक असर देखा गया. लॉक डाउन के दूसरे दिन आज सिमडेगा शहरी क्षेत्र के अलावे ग्रामीण क्षेत्र पूरी तरह से बंद रहे. सुबह से ही शहरी क्षेत्र के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में दुकानें पूरी तरह से बंद रहे.

लोगों ने लॉक डाउन के दूसरे दिन लॉक डाउन का पूरी तरह से पालन करते नजर आए. सुबह में भी लोग दूध एवं अखबार के लिए लोग घरों से निकले वह भी समान दूरी बनाते हुए. इसके बाद मुख्य पथ एनएच 143 के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों को जाने वाली सड़कें पूरी तरह से सुनसान हो गई

शहरी क्षेत्र के गुलजार गली, चर्च रोड, घोचो टोली रोड, शामटोली रोड, पुरना शामटोली रोड, सलडेगा रोड पूरी तरह से सुनसान रहे. आवश्यक सेवा के कार्य में लगे कुछ एक के दो के वाहनों का आवागमन जारी रहा. वहीं पुलिस प्रशासन रोड पर नजर आई. आज शहरी क्षेत्र में साप्ताहिक हाट सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार लगी. सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए दुकान से ग्राहकों ने सामान की खरीदारी की.

उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरनवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जिले में कोरोना को लेकर की गई तैयारियों का विस्तृत ब्यौरा दिया. उपायुक्त ने बताया कि जिले भर में कुल 1700 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन में रखा गया है और लोगों से आग्रह किया जा रहा है कि वह लोग होम क्वॉरेंटाइन का पूरी तरह से पालन करें. अगर ऐसा नहीं हुआ तो पुलिस प्रशासन सख्ती दिखाते हुए का पालन नहीं करने वालों को जेल भेजेगी और जेल में क्वॉरेंटाइन कोरम पूरा कराएगी.

उपायुक्त ने आम नागरिकों से आग्रह किया कि वे लोग सरकार द्वारा जो भी गाइडलाइन दिए जा रहे हैं उसका पालन करें और स्वयं सुरक्षित रहे. अपने परिवार को सुरक्षित रखें एवं अपने जिला को सुरक्षित करें. एक सवाल के जवाब में उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरनवाल ने कहा कि दुर्गा पूजा एवं छठ पूजा को लेकर भी या किसी भी अन्य धार्मिक अनुष्ठान को लेकर किसी प्रकार की कोई छूट प्रशासन द्वारा नहीं दी जाएगी. लोग अपने घरों में पूरे भक्ति भाव से पूजा अर्चना करें.

उपायुक्त ने यह भी कहा कि शाम 5 बजे के बाद सब्जी दुकानें एवं राशन दुकानों को भी बंद किया जाएगा. उन्होंने कहा कि शाम को लोग सामान खरीदारी के नाम पर तफरी करने के लिए निकलते हैं जो वर्तमान समय में कोरोना को देखते हुए घातक साबित हो सकता है . इसलिए शाम 5 बजे के बाद राशन दुकान एवं सब्जी दुकानों को भी बंद किया जा रहा है . आवश्यक सेवाएं इस दौरान चालू रहेगी .

संबंधित खबर और खबरें

यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version